नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष ने कराया विभिन्न परियोजनो के लिए सरकारी जमीनों का सीमांकन
 अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता इन दिनों नगर क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है।उनके द्वारा जनहित के जुड़े विकास कार्यों के लिए विभिन्न प्रयोजनों हेतु सरकारी ज़मीनों का सीमांकन कराया जा रहा है, जिससे नगर के विकास कार्यों को तेज़ी से कार्य हो रहे हैं । क्योंकि नगर परिषद के क्षेत्र में एक वृहद समस्या है कि यहां स्थित अधिकांश भूमियां कोल माइंस और पेपर मील के स्वामित्व की है जोकि किसी भी जनहित संबंधी विकास कार्यों को करवाने में रोड़ा बनी हुई है। चूंकि कोल माइंस और पेपर मील के भू-स्वामित्व की भूमियों पर कोई भी स्थाई निर्माण आदि कार्यों को करवाने पर कोल माइंस और पेपर मील द्वारा आपत्ति की जाती है और स्थानीय निकाय चाहते हुए भी कोई जनहित के कार्य नहीं करवा पा रहा है इसलिए अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता नगर परिषद अमले व हल्का पटवारी को साथ लेकर उन सभी शासकीय भूमियों का भौतिक निरीक्षण किया एवं उनका सीमांकन करवाया जहां पर विकास कार्यों को पूरा किया जा सकता है। शासकीय जमीनों के इस सीमांकन कार्य में उनके साथ नगर परिषद बरगवां अमलाई के विधायक प्रतिनिधि युवा नेता अभिषेक गुप्ता, सीएमओ सुश्री सुषमा मिश्रा एवं पार्षद गण उपस्थित रहें।