मन को शुद्ध करने के लिए ज्ञान यज्ञ आवश्यक, बिजुरी में चल रहा ज्ञान यज्ञ
बिजुरी। भगवान् शिव सोमनाथ मे सोते हैं भगवान् शिव के अगर आप भक्त हैं तो भगवान् शिव सहज जीवन जीना सिखाते हैं परमात्मा जैसी परिस्थिति दें उसी में आन्नदमय रहना चाहिए भगवान् के हर भक्त को सहज जीवन जीना चाहिए सभी भगवानों के आदर्श भगवान् शिव है बैराग्य के सबसे बड़े भगवान् शिव ही हैं परमात्मा के तीन रुप है ब्रह्मा विष्णु और महेश विष्णु जी का काम पृथ्वी पर कानून व्यवस्था ठीक करना है। भक्त उसे कहते हैं जो भगवान् को अपना मानते हैं सारी विद्यायो के परम आचार्य भगवान् शिव है बिजुरी में ज्ञान यज्ञ हो रहा है मन को शुद्ध करने के लिए ज्ञान यज्ञ आवश्यक है आप इस राम कथा रुपी यज्ञ को सुनकर दूसरो की बुद्धि को अच्छा कीजिए परमात्मा संसार के कण कण में व्याप्त है हरि व्यापक सर्वत्र समाना जिसका मन पवित्र है उसे भगवान् का आशिर्वाद जल्द मिलता है अगर आप परमात्मा को साकार रूप में प्रकट करना चाहते हैं तो अपने मन को पवित्र करें जो अपने अहंकार को जीरो कर लेता है भगवान् उसकी भक्ती स्वीकार कर लेते हैं आप सभी भक्त अपने अहंकार को जीरो बनाइए और भगवान् को अपना हीरो बनाइए जो जीवन में सत्य का पालन करेगा उसके लिए भगवान् प्रकट हो जाते हैं भगवान् को आप किसी भी नाम से पुकार सकते हैं जिसका मन पवित्र होता है उसी के लिए भगवान् साकार रूप में प्रकट होते हैं भगवान् भक्त की भावना देखते हैं भगवान् धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं हिंदुस्तान का संविधान रामचरितमानस है रामकथा पवित्र गंगा के समान है और जो इस रामकथा रुपी गंगा में डुबकी लगाएगा वह पूरी तरह से पवित्र हो जाएगा समस्त लोकों को रामकथा रुपी गंगा पवित्र करती है। आपके किए हुए कर्मों से अगर समाज परेशान होता है तो वो अधर्म है अगर आपके द्वारा किए गए कर्मो से समाज सुखी होता है तो वो धर्म है सबके अंदर एक ही परमात्मा का दर्शन करें यही रामकथा है अगर आप रामायण को सुनेंगे तो आपके जीवन में देवत्त बढ़ेगा जो धर्म के अनुसार जीतें है भगवान् उनका मंगल करते हैं।