बीमार वृद्ध शिक्षक की उपचार दौरान मौत,पुलिस,सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर हुई पहचान - रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / तीन दिन पूर्व कोतवाली थाना अनूपपुर के पास लावारिस एवं अचेत अवस्था में पड़े 63 वर्षीय वृद्ध अचेत,बीमार रहे हैं को नागरिकों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया जा रहा बुधवार की साम उपचार वृद्ध की दौरान मौत हो गई,पहचान ना होने पर पहचान के प्रयास हेतु मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखाया जा कर अस्पताल पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा फोन एवं व्हाट्साप के माध्यम से खोजबीन किए अस्पताल पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहचान के प्रयास पर गुरुवार की सुबह अज्ञात मृतक वृद्ध की पहचान राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनी निवासी टीकम सिंह के रूप में होने पर परिजनों को सूचना देते हुए उनकी उपस्थिति में वृद्ध के शव को पुलिस ने सौपा जिसके बाद परिजनो द्वारा हिंदू रीति रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल की शाम वन क्षेत्र अनूपपुर के किररचौकी में सदस्य परी,सहायक रिचर्ड रेगी राव ने कोतवाली थाना के पास लाइब्रेरी भवन के नीचे एक वृद्ध व्यक्ति को बेहोश,बीमार स्थिति में अकेले पड़ा देखने पर 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जहां वृद्ध का उपचार चल रहा था तभी बुधवार की शाम वृद्ध की मौत हो गई किंतु उनकी पहचान ना होने के कारण पहचान करने के प्रयास की अपेक्षा पर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय के शव फ्रीजर में सुरक्षित रखते हुए अस्पताल पुलिस के सउनि हरपाल सिंह परस्ते,अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने जिले के विभिन्न अंचलों में फोन एवं व्हाट्साप के माध्यम से अज्ञात वृद्ध की पहचान का प्रयास किया जिस जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में पदस्थ आप ओ दीपक उर्मलिया की मदद से पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वृद्ध की पहचान राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत बम्हनी गांव की निवासी टीकम सिंह पिता स्व,वीरभान सिंह के रूप में हुई जो शिक्षक के पद पर राजेंद्रग्राम में ही पदस्थ रहे हैं की जानकारी परिजनों को देने बाद परिजनों के जिला चिकित्सालय अनूपपुर आने पर पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा इस दौरान परिजनों ने बताया कि स्व,टीकम सिंह विगत कई वर्षों से मानसिक रूप से परेशान रहे हैं जो अक्सर घर से बिना बताए घूमने-फिरने के लिए निकल जाते रहे हैं जिन्हें अनेकों बार निकल जाने पर खोजबीन करते हुए घर वापस लाया गया रहा है।