अभियान मोड में शनिवार को पात्र महिलाओं के बैंक खाते हुए डीबीटी एनेबल
रविवार 4 जून को भी बैंकर्स करेंगे डीबीटी एनेबल कार्य


अनूपपुर। मध्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की श्रेणी में शामिल मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को उनके बैंक खाता में प्रतिमाह 1 हजार और वर्ष में 12 हजार का हित लाभ प्राप्त होगा जिसकी शुरुआत 10 जून को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान राशि अंतरित कर करेंगे इस तारतम्य में राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र का वितरण किया जा रहा है। अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में एक लाख 26 हजार 784 पात्र महिलाएं हैं इन पात्र महिलाओं में से 11 हजार 882 पात्र महिलाओं ने अपने बैंक खाते अब तक डीबीटी एनेबल नहीं कराए थे जिनके लिए शनिवार 3 जून एवं रविवार 5 जून को अभियान मोड में जिला प्रशासन द्वारा सभी बैंकर्स, प्रशासनिक अधिकारी, जिला अधिकारी की व मैदानी के सहयोग से छूटे हुए महिला हितग्राहियों के बैंक खातों को एनेबल कराए जाने का कार्य 4 जून को कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बैंक खाते डीबीटी एनेबल कराएं।
रविवार 5 जून को भी बैंक में होगा खाता डीबीटी एनेबल कार्य
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र महिलाओं जिनके बैंक खाते डीबीटी इनेबल नहीं है उनके खाते को डीबीटी इनेबल करने का महत्वपूर्ण कार्य रविवार 4 जून अवकाश दिवस पर भी बैंक को खुला रखकर बैंकर्स के माध्यम से कराया जाएगा योजना अंतर्गत पात्र महिला जिनका डीबीटी एनेबल कार्य नहीं हुआ है वह जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठा सकती हैं इस संबंध में जानकारी व सहयोग के लिए वह अपने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर सकती हैं बिना डीबीटी इनेबल के बैंक खाते में योजना अंतर्गत हितलाभ प्राप्त करना मुश्किल होगा सभी पात्र महिलाओं से जिला प्रशासन ने मिशन मोड में किए जा रहे डीबीटी इनेबल कार्य को कराने के लिए बैंक पहुंचने की अपील की गई है।