हम सब को साथ लेकर चलने में करते हैं विश्वास - फुंदेलाल सिंह

गोविंद भवन कोतमा में कांग्रेस की बैठक सम्पन्न सभी नेता रहे मौजूद

 कोतमा |  हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं आम लोगों के सहयोग से इस चुनाव में आपके बीच हैं जनता भाजपा सरकार से परेशान है और बदलाव चाहती है लेकिन हम सब को इसके लिए जनता जनार्दन के पास जाने की जरूरत है। उक्ताशय के सारगर्भित विचार कांग्रेस पार्टी के अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने कोतमा में आयोजित बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । दिनांक 03 अप्रैल 2024 बुधवार को अपरान्ह 12 से गोविंद भवन कोतमा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया सर्वप्रथम विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने माता शारदा देवी के मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया ततपश्चात बैठक में शामिल हुये जहां उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, संगठन प्रभारी अजय अवस्थी, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, राजकुमार शुक्ला, अशोक त्रिपाठी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश जैन, संतोष मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, एन एसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, जिला पंचायत सदस्य रामजी मिश्रा रिंकू, महिला कांग्रेस नेत्री संध्या वर्मा सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता संतोष मिश्रा ने किया । गोविंद भवन कोतमा में कांग्रेस के बैठक में अपने विचार रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि यह चुनाव संविधान व देश बचाने का चुनाव है संवैधानिक व्यवस्था तारतार की जा रही है तानाशाही की सरकार चल रही है विपक्षी दलों पर दबाव बनाया जा रहा है विधायक सांसद खरीदे जा रहे हैं विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेलों में डाला जा रहा है कोई किसी का सुनने वाला नहीं है यदि इस बार भाजपा की सरकार फिर बन गई तो महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे उठाने पर भी जेलों में डाल दिया जायेगा इसीलिए हम सब को मिलकर जनता जनार्दन के बीच जाने की जरूरत है और हम किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हमारी सोच क्या है यह बताने की जरूरत है उन्होंने कहा कि हम गांधी के अनुयायी हैं और लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं लेकिन वे इसके विपरीत विचारधारा के लोग हैं जो दमन करने पर विश्वास करते हैं आज आम जनता, युवा, बेरोजगार, किसान, महिलायें, व्यापारी बेहाल हैं सरकार इनकी चिंता करने के बजाय चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है इसीलिए जनता के बीच जाकर अपनी बात रखनी होगी और हमको पूरा भरोसा है कि यह चुनाव हम अच्छे मतों से जीतेंगे श्री मार्को ने कहा इस समय कुछ लोग अपने व्यवसाय को बचाने के लिए भाजपा के शरण में जा रहे हैं जिस पार्टी ने उनको मान सम्मान दिया वे बुरे वक्त में पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के एक मंत्री ने कहा है कि कचरे तीन तरह के होते हैं सूखा कचरा, गीला कचरा व लसलसा कचरा इसके मायने निकाले जाने की जरूरत है। आने वाले 19 अप्रैल को मतदान होना है इसलिए सभी साथी अपने अपने पोलिंग बूथ स्तर पर जाकर आम लोगों से चर्चा करें और कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे तो हम इस चुनाव को अच्छे मतों से जीतेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी अजय अवस्थी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जनता बदलाव चाहती है हम सब को स्थानीय मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है और लोगों को बताया जाना चाहिए कि विगत कई वर्षों से भाजपा की यहां से सांसद हैं और उन्होंने क्या काम किया है उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि कुछ लोगों को लगता है उन्ही के कारण पार्टी है लेकिन ऐसा नहीं है संगठन के कारण ही हमको मान सम्मान प्राप्त होता है और जब पार्टी को हमारी जरूरत होती है तो दूरी बनाने का काम किया जाता है यह ठीक नहीं है संगठन को सब पता है अभी हमको चुनाव पर ध्यान देते हुए आम लोगों के बीच जाकर भाजपा सरकार के कुशासन, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं का उत्पीड़न की जानकारी देते हुए अपनी नीतियों के बारे में जानकारी देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी है यहां उपस्थित मंडलम सेक्टर व बूथों के साथियों पर यह जिम्मेदारी है । कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऊर्जावान नेता को टिकट दिया है वे सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं और आम जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहते हैं उनके चुनाव जीतने के बाद पूरे क्षेत्र का विकास होगा हमारे कांग्रेस के सभी साथी क्षेत्र में जा कर आम लोगों से चर्चा करें लोग भाजपा सरकार से परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं यह चुनाव हम अच्छे मतों से जीतेंगे पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी राजकुमार शुक्ला, राजेश जैन, शिवनारायण पांडेय, गुड्डू चौहान, रफी अहमद, मंडलम अध्यक्ष एडवोकेट अमरेंद्र सिंह परिहार, मंडलम अध्यक्ष देवगवां शिवनारायण पांडेय, सुश्री संध्या वर्मा, शिवम सराफ सहित कई नेताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की । कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राकेश जैन, सफीर मंसूरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट इस्तियाक अहमद, वरिष्ठ नेता गोविंद पांडेय, आशु ताम्रकार, रविन्द्र सुखाड़िया, रियाज अंसारी, संदीप सिंह, शिवकुमार शर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कोतमा में बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को राजनगर व बिजुरी के लिए रवाना हो गए जहां पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ स्तर पर काम करने की अपील की