शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभाओं के लिए प्रेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम, वीवीपैट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

अनूपपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं 12 (अ.ज.जा.) शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर  आशीष वशिष्ठ तथा अभ्यर्थियों व अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में शहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आठो विधानसभा क्षेत्रों 84-जयसिंहनगर, 85-जैतपुर, 86-कोतमा, 87-अनूपपुर, 88-पुष्पराजगढ़, 89-बांधवगढ़, 90-मानपुर तथा 91-बड़वारा के 2199 मतदान केन्द्रों तथा रिजर्व ईवीएम(सीयू, बीयू), वीवीपैट का भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित सॉफ्टवेयर से द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, संसदीय क्षेत्र के आठो विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तथा अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधि व सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।    
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं 12 (अ.ज.जा.) शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर  आशीष वशिष्ठ व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट रैण्डमाईजेशन की पारदर्शी प्रक्रिया के संबंध में प्रकाश डाला। एनआईसी प्रभारी सुश्री रानी गलकाटे ने निर्वाचन के ईवीएम, वीवीपैट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न कराया। ईव्हीएम नोडल अधिकारी  अजीत सिंह ने प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।  अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों को ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट के स्ट्रांग रूम में शिफ्टिंग के संबंध में जानकारी देते हुए उपस्थिति की अपील की गई। सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों ने विधानसभावार शिफ्टिंग एवं स्ट्रांग रूम स्थलों के संबंध में अवगत कराया।