*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शहडोल संसदीय क्षेत्र में सघन प्रचार चरम पर पहुँच रहा है*

*उम्मीदवार कामरेड समर शाह गोंड आत्मीयता से जनता से मिल रहें है*

अनूपपुर / भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक राज्य सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ,राज्य कामरेड कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड अजीत कुमार जैन कामरेड विजेंद्र सोनी कामरेड जनक राठौर शहडोल संसदीय क्षेत्र से बामपंथी उम्मीदवार कामरेड कामरेड समर शाह सिंह गोंड कामरेड मनोहर मरोटे कामरेड राहुल भाई जी जिला पंचायत सदस्य कामरेड लाल मणि त्रिपाठी कामरेड बिजय सिंह कामरेड अरुणा पटेल अधिवक्ता मज़दूर नेत्री कामरेड विभा पांडेय कामरेड संतोष केवट कामरेड राउत राय कामरेड असीम मुखर्जी कामरेड अच्छे लाल शिवहरे कामरेड मोहन राठौर कामरेड अमीरुदीन कामरेड कौशल शर्मा ओपीएम के जुझारू नेता कामरेड श्रीकान्त मिश्रा कामरेड उपाध्याय कोयला क्षेत्र के कामरेड कन्हैया सिंह कामरेड लालमन पटेल कामरेड राजेश शर्मा कामरेड अशोक पातयतमाम नेतागण मध्याह्न भोजन कर्मियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका युनियन एटक म प्र एवं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सहयोगी एवं हमदर्द* *पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हैं और इस सिलसिले में बरहा(जैसिंहनगर) की सभानें कामरेड एस के द्विवेदी कामरेड सुरेंद्र मिश्रा कामरेड रवि कामरेड पिन्टु के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सभा में शामिल हुए जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी*

,*ओ पी एम एटक कार्यालय मे अम्बेडकर जयन्ती में सोहागपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या एटक के कोयला क्षेत्र सचिव कामरेड राजेश शर्मा के नेतृत्व में समारोह में शामिल हुए ओपियम के एटक के सैकड़ों साथियों ने कामरेड श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर बी आर अम्बेडकर जयंती समारोह में बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए दोनों सभाओं में मुख्यातिथि कॉमरेड हरिद्वार  सिंह विशिष्ठ अतिथि कामरेड अजीत जैन उम्मीदवार कामरेड समर साह सिंह गोंड एवं अन्य नेताओं ने उद्बोधन देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनविरोधी ,किसान विरोधी, छात्र नौजवान विरोधी ,महिला विरोधी ,मज़दूर बिरोधी हिन्दू मुस्लिम एकता विरोधी बताते हुए इस चुनाव में लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार को हॉसिया एवं बालछाप  के सामने का बटन दबाकर समर साह सिंह गोंड को भारी मतों से बिजयी बनाने की अपील किया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संघर्ष शील बेदाग राजनैतिक पार्टी हैं चाहे तहल्का हो हवाला हो या इलेक्टोरल बॉण्ड हो किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ऊपर कोई आरोप नहीं है यह किसानों और मज़दूरों के संघर्षों के कोख से निकली हुई पार्टी हैं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अंबानी अडानी के हितों की रक्षा के लिए काम करते हैं ये लोगों ने समाज के भाईचारा के विरुद्ध काम करते हैं हमें इस बात को समझना पड़ेगा आशा है आप सभी भाई वहन समझदारी से मत डालने का काम करेंगे और बेहतर सरकार बेहतर नेता समाज सेवा में काम करने के लिए चुनेंगे*