भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर "" सामाजिक न्याय और आज की स्थित "" पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन


कोतमा / 14 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे से कोतमा कालरी मे स्थित कामरेड शैलेन्द्र शैली भवन मे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर "" सामाजिक न्याय और आज की स्थित "" पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन  कोयला श्रमिक संघ सीटू जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा किया गया । विचार गोष्ठी मे कोयलांचल के युवा कवियो, नेतृत्वकारी साथियो एवं कोयला श्रमिक संघ के पुराने साथियो को आमंत्रित कर एक सफल आयोजन किया गया । अपने विचार  व्यक्त करते हुए मो0 यासीन ने वर्तमान व्यवस्था के खिलाफ जहां आग उगली वही इसे उखाड फेकने का आव्हान भी किया । क्षेत्र के हास्य कवि सफी ने तो नेताओ, हुक्मरानो एवं श्रमिको को लपेटते हुए रोजगार पर लग रहे ग्रहण को दर्शाया वही कवि कैलाश पाटकर ने व्यवस्था पर तीखा व्यंग किया । कामरेड अनिल शर्मा की अध्यक्षता और कामरेड इंद्रपती सिंह के   सफल संचालन मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैकुण्ठ क्षेत्र से स्थान्तरित हो  कर जमुना कोतमा क्षेत्र में ज्वाइन करने वाले साथी कामरेड शिवानंद माझी ने यूनियन की सदस्यता लिये और संघषॅ  मे सामिल हुए।  उक्त अवसर पर  एस सी एस टी ओ बी सी कौंसिल के साथियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए  एवं के एस एस के पूर्व अध्यक्ष एवं सेन्टर आफ इन्डियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) शहडोल के महासचिव कामरेड महेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। बाबा साहब पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान खतरे, हिन्दू-मुस्लिम ,अबकी बार 400 पार का आशय और संविधान और देश को बचाने के लिए  भाजपा को हराने का संकल्प दिलाया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कामरेड एल बी सिंह कामरेड ज्ञानेन्द्र सिंह कामरेड रामकिशोर कामरेड राम सुरत कामरेड प्रमोद कामरेड राधेश्याम यादव ने अहम भूमिका निभाई है।