मतदाताओं को जागरूक करने आयोजित की जा रहीं विभिन्न स्वीप गतिविधियां 

 मतदाता जागरूकता के नारों के साथ सत प्रतिशत मतदान की की जा रही अपील

अनूपपुर  / अनूपपुर जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नोडल अधिकारी स्वीप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा की नेतृत्व में स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को एक वोट का महत्व बताया जा रहा है साथ ही उनके अधिकारों की भी जानकारी दी जा रही है, जिससे वे निर्भीक, निष्पक्ष, स्वतंत्रता से अपने मतों का प्रयोग कर सके।

ग्राम बकेली दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित करने बांटे जा रहे पीले चावल

लोकसभा निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत जिलें के ग्राम बकेली सहित अन्य विभिन्न ग्रामों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान हेतु संदेश दिया जा रहा है तथा दिव्यांग मतदाताओं को पीले चावल वितरित कर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।

रंगोली बनाकर मतदान करने किया गया प्रेरित 

जैतहरी जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामो में महिलाओं ने मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदान संबंधी रंगोली बनाई गई एवं मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही आने वाले 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील भी की गई।

जिले के सभी ग्रामों में निकाला जा रहा है मतदाता जागरूकता रैली 

अनूपपुर जिले के सभी जनपदो एवं ग्रामों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है और मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदाता जागरूकता के नारों के साथ मतदान करने की अपील की जा रही है। मतदाताओं को उनके मतो के अधिकार के संबंध में भी समझाइए दी जा रही है।

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान करने हेतु किया जा रहा प्रेरित 

 

शा.उ.मा.वि. चिल्लहारी, धिरौल, पटना, पिपरिया सहित अन्य विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। छात्रों ने अपने सहपाठियों के हाथ में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखकर चित्र भी बनाया जा रहा है। 

 दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक 

 

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की दीवारों पर मतदाता जागरूकता नारे एवं मतदान की तरीख लिखकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न जागरूकता नारों ‘‘सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से’’ एक वोट से होती जीत हार वोट न हो कोई बेकार, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। लोकतंत्र का यही है नारा मतदान करना गर्व हमारा। वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से आदि लिखकर मतदान की महत्व के बारे में बताया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं किया जा रहा जागरूक

 जिले में स्कूली छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान की अपील की। छात्राओं ने अपने हाथों से पोस्टर बनाएं जिनके माध्यम से संदेश दिया जा रहा। इसके अलावा स्कूलों में मतदान के लिए जागरूक करने के लिए आकर्षक रांगोली बनाई।