ग्राम पंचायत गौरइया में युवाओं ने दीवारों पर मतदाता जागरूकता नारे लिखकर लोगो को मतदान करने किया जागरूक

उमरिया- मतदाता जागरूकता अभियान के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत गौरइया के दीवारों पर मतदाता जागरूकता नारे लिखे लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित कर रहे।  स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी ने मतदान की महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वोट देना आपका अधिकार है। इसके बदले वे किसी से उपहार न लें। आप अपने कीमती वोट के माध्यम से बेहतर सरकार बनाकर लोकतंत्र को मजबूत कर सकते है। आप अपने मताधिकार का हर हाल में इस्तेमाल करें।स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए हमारा मतदान करना बहुत जरूरी है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट अमूल्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए। आम आदमी के वोट से देश का भविष्य तय होता है। हमारा वोट केवल हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। हम अधिकारों के प्रति तो सजग रहते हैं लेकिन कर्तव्यो के प्रति नहीं। इसलिए जरूरी है कर्तव्य को निभाते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लें।मतदाता जागरूकता गतिविधियों के जरिए लोगों को मतदान का महत्व और चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जरूरी जानकारियों से अवगत कराया गया। दीवार में नारा लेखन के माध्यम से भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं के प्रश्नों का समाधान कर मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी अनिवार्य रूप से मतदान का महत्व बताकर वोट डालने की समझाईश देने की अपील की गई।  जागरूकता कार्यक्रम में दौरान गौरइया क्रमांक 264 बीएलओ पूनम सिंह,स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, नैंसी सोनी,सौरव पांडेय,अजय कुमार,जय सिंह,पूनम बैगा एवं सभी उपस्थित रहे।