स्वीप अभियान एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डो मे नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विगत 3 दिनों से 27 मार्च को नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य चौक पौराधार,सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सामने एवं अन्य स्थानों 28 मार्च को मेन दुर्गा पण्डाल पौराधार,फूलसाय दफाई,न्यू कॉलोनी एवं अन्य स्थानों, 29 मार्च को वार्ड क्र. 14 गुप्ता दफाई,कुम्हार दफाई ,वार्ड क्रं 12 एवं 13 झीमर, इन्द्रानगर कॉलोनी, वार्ड क्रं 02 पुलिया दफाई पौराधार मे नुक्कड नाटक आयोजित किया गया । नाटकीय कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से आम लोगो को मतदान का महत्व समझाया और सभी मतदाताओं सहित नव मतदाताओं/ युवाओं से लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर मतदान करने का अपील किया. वही नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने निकाय अंतर्गत प्रत्येक वार्डो मे स्वीप अभियान चलाया है जिससे लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान हो सके । परिषद के कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सभी 15 वार्डो मे रैली निकालकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक शसक्त लोकतंत्र के निर्माण मे अपनी भागीदारी करने की अपील की है,मतदाता जागरूकता अभियान के इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला,उपयंत्री शिवराम इडपाचे,परिषद के कर्मचारी जयकांत मेहता,अखिलेश सिंह परिहार,सत्येंद्र चौहान,तीरथ पनिका,चंद्रशेखर जायसवाल,विशाल महतो,हरिश सिंह,अजय राम,त्रिलोकीनाथ राय, रामप्रसाद जायसवाल,विवेक मिश्रा,शत्रुंजय पाण्डेय,गौरव मेहता,प्रवीण शर्मा,मुन्नापाल,अमित जायसवाल,पंकज चतुर्वेदी,विजय यादव,एजाज अहमद,उत्तम कोल,विक्रम सिंह,पवन गौतम,प्रशांत केशरवानी,गणेश यादव मौजूद रहे।