मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ रवाना

 केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रादेशिक कार्यालय भोपाल,  द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज बालाघाट ,जबलपुर, बुरहानपुर और खंडवा जिलों सहित विभिन्न जिलों के लिए मतदाता जागरूकता रथ आज केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक  प्रशांत पाठ राबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए। यह मतदाता जागरूकता रथ इंदौर, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर ,आगर मालवा, रायसेन ,नरसिंहपुर, जबलपुर ,कटनी ,सिवनी, बालाघाट सहित विभिन्न जिलों के विकास खंडों के क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करेंगे । केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मध्य प्रदेश के बालाघाट, जबलपुर ,बुरहानपुर ,खंडवा, सागर ,छिंदवाड़ा ,रीवा और मंडला जिलों में मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।इनमें से बालाघाट, जबलपुर ,खंडवा और बुरहानपुर में मतदाता जागरूकता से संबंधित भव्य फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ।इस भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से जहां एक और मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा वहीं कला संस्कृति समूह के द्वारा आकर्षक गीत संगीत के कार्यक्रम के माध्यम से भी संदेश प्रसारित किए जाएंगे। इस दौरान युवा मतदाताओं पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।