दीवार लेखन कर किया जा रहा  मतदान के प्रति जागरूक

अनूपपुर / जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न स्तर पर  मतदाता जागरूकता के तहत सघन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिले के  ग्रामीण क्षेत्र में दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है । दीवारों में वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, न किसी का रहे दबाव करना है निष्पक्ष मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि के स्लोगन भी लिखे गए हैं। साथ ही 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील भी की गई।