नुक्कड़-नाटक द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया मतदान के लिए प्रेरित

अनूपपुर /लोकतंत्र को मजबूत बनाने व लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के तहत शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम लहरपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर रासेयो स्वयंसेवकों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने बुजुर्ग, श्रमिक, कामकाजी महिलाओं, युवा व नए मतदाताओं को नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर वोट के महत्व को समझाया और मतदान के लिए प्रेरित किया। ताकि सभी मतदाता आगामी लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे उम्मीदवार का चुनाव कर सकें।