मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित करें मूलभूत सुविधाएं: कलेक्टर

कलेक्टर ने मतदान केंद्र संजय नगर और देवहरा का किया निरीक्षण

अनूपपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को मतदान को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संजय नगर एवं देवरहा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे- प्रकाश , पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।  उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे, उनके लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जावे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। मतदान केंद्र मे ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं करें, ताकि मतदान में व्यवधान में न हो, मतदान दिवस के पूर्व समुचित व्यवस्थाओं के लिए हर छोटी-छोटी बातों को देखे और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होते ही परिसर के अंदर और बाहर भीड़ को एकत्रित नहीं होने दें और शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान डालने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित निर्वाचन संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।