निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो - कलेक्टर 

 कलेक्टर ने ली मतदान व्यवस्थाओं संबंधी बैठक

अनूपपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए 19 अप्रैल 2024 को होने वाले निर्वाचन व्यवस्थाओं संबंधी बैठक के आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर  अमन वैष्णव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिले के सभी अनविभागीय अधिकारी राजस्व, मास्टर ट्रेनर्स सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होना चाहिए। कलेक्टर ने परिवहन, टेंट, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान कर्मियों का परिचय पत्र, डाक मत पत्र, मतदान केंद्र के बाहर सूचना पटल पर मतदान संबंधी जानकारी अंकित कराने, चुनाव में सभी मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता 5 अप्रैल को चलित मतदान के अंतर्गत मतदान नहीं कर सके हैं या अनुपस्थित रह गए हैं, वह 14 अप्रैल को पुनः मतदान कर सकते हैं, चलित मतदान से मतदान कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर लें।