पैसंजर्स की किल्लत, बिलासपुर जोन के जीएम चिंतित, अनूपपुर तक बढ़ाने का बताया तरीका
अनूपपुर- मध्य प्रदेश के शहडोल से नागपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन संचालन को लेकर रेलवे ने चिंता जताई है। बिलासपुर जोन के जीएम जब अनूपपुर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे।शहडोल से कुल 20 प्रतिशत ही रेलवे को कमाई हो रहीं हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार यहां पहुंचे थे। वार्षिक निरीक्षण पर अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। शहडोल नागपुर ट्रेन को अनूपपुर तक बढ़ाये जाने पर कहा कि सांसद के माध्यम से रेलमंत्री से पहल कराईए तो ट्रेन अनूपपुर जंक्शन तक आ जाएगी। हालांकि आलोक कुमार ने ट्रेन के समय बदलने के सवाल पर जबाव नहीं दिया। अनूपपुर स्टेशन पर बंद पड़े पैदल ब्रिज की मरम्मंत करवाकर चालू करवाने का भरोसा भी दिया। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत जून तक 12 मीटर का ब्रिज बन जाएगा। नये प्लेटफार्म बनने की योजना है जिसके लिए कार्य प्रारंभ है। अभी जो प्लेटफार्म बने हुए हैं वह बिलासपुर डाउन दिशा की ओर बने हैं अब अप साइड में एक प्लेटफार्म बनेगा वहां भी प्रवेश द्वार बनाएंगे, फंड की कोई कमी नहीं है।