भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने एसडीएम कार्यालय एवं नगरपालिका कार्यालय में सौंपा ज्ञापन 

 


मनेन्द्रगढ़। जिला अध्यक्ष कमल देव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 18 मई गुरूवार  को मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग एवं नगरपालिका तीन बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया। सब्जी मार्केट स्थाई रूप से सब्जी मार्केट में मांसाहारी दुकान की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा अलग से बनाई जाए। मनेंद्रगढ़ नगर में वाहन पार्किंग शीघ्र कराई जाए। मनेन्द्रगढ़ मुख्य गांधी चैराहे से लेकर मुख्य बाजारों तक में खड़े वाहनों की वजह से राहगीरों और आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर के मुख्य मार्गों और बाजारों में दुकानदारों और टेलोवालों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। इसके साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोग वाहन सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े कर देते हैं। इस वजह से शहर सेरू की यातायात व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। सुबह से लेकर शाम तक बाजार में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजारों में इसका कोई स्थाई समाधान होते हुए नजर नहीं आ रहा है। अव्यवस्थित पार्किंग व हाथ ठेला व्यापारियों की वजह से लोग परेशान हो रहे है। अव्यवस्थित ढंग से मांसाहारी दुकान बीच बजार में लगाया जा रहा है। शादियों का सीजन चल है। बाजारों में खरीदारों की आवाजाही भी अधिक देखी जा रही है। एक और नगर के बीच से गुजर रहे नेशनल सड़कों पर जगह की कमी है। वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर में वाहन खड़े रखने के कारण कई बार जाम लगने से विवाद की स्थिति भी बनती है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग अव्यवस्थित रूप से वाहनों को कहीं भी खड़ा कर देते हैं। ऐसे में कई बार विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती है। बाजार में ठेला व्यापारी के साथ दुकानदार भी सामान सड़क तक जमा देते हैं, बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। खासकर बैंकों का बुरा हाल है। भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक की शाखा में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन दोनों ही जगह पार्किंग की सुविधा नहीं है। इससे नगरवासी परेशान हो रहे है। उक्त समस्या का तत्काल निराकरण करने की कृपा करें जिससे आम जनता को सुविधा हो सके। एमसीबी जिला अध्यक्ष कमल देव, महासचिव ओंमकार प्रसाद पांडे, महेश प्रसाद, सुमंत कुमार डे, सुमन दास, पुरुषोत्तम लाल, भुनेश्वर एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य उपस्थित रहे।