मनेन्द्रगढ़ | शहर के स्टेशन रोड के नजदीक स्थित सरोवर की सफाई के चौथे सप्ताह आज शहर के युवाओं ने श्रमदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया. सुबह 7:00 बजे से ही स्थानीय युवा सरोवर के पास इकट्ठा होने लगे और सभी ने एक साथ मिलकर सरोवर की सफाई शुरू की. उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित सरोवर में काफी समय से साफ सफाई ना किए जाने से सरोवर में दुर्गंध आने लगी, और सरोवर में कचरा जमा होने से आसपास के लोगों का निस्तारण भी बंद हो गया. इसे देखते हुए शहर के युवाओं ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर सरोवर की सफाई का अभियान शुरू किया. पहले सप्ताह कुछ कम लोग आए लेकिन उसके बाद प्रत्येक रविवार को होने वाले श्रमदान में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. सरोवर के नजदीक से हनुमान जी,माँ काली और भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. पहले यहां आकर लोग स्नान इत्यादि कर भगवान की पूजा अर्चना करते थे, लेकिन लंबे अरसे से इस सरोवर में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो जाने के कारण लोगों ने यहां नहाना बंद कर दिया. कुछ लोग मजबूरी में यहां जरूर निस्तार करने के लिए आते हैं लेकिन पानी की गंदगी के कारण उन्हें कई तरह की बीमारियों ने भी घेर लिया है. यह देखते हुए शहर के आम लोगों के द्वारा इस तालाब की सफाई का जिम्मा लिया गया और लगातार चौथे सप्ताह रविवार को सुबह से तालाब की सफाई करने के लिए श्रमदान का कार्य शुरू कर दिया गया. इस श्रमदान महा अभियान को देखते हुए जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी आगामी रविवार को माँ गंगा सरोवर पहुंचेगे. श्रमदान से जुड़े लोगों ने शहर के आम जनों से अनुरोध करते हुए कहा है कि प्रत्येक रविवार को होने वाले श्रमदान महा अभियान में सुबह समय निकालकर जरूर पहुंचे,ताकि इस पूरे सरोवर को स्वच्छ व आम जनों के उपयोग के लायक बनाया जा सके. रविवार को श्रमदान अभियान के दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता रामचरित द्विवेदी,नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, रामधुन जायसवाल, आकाश दुआ, दिनेश द्विवेदी,राहुल बिनकर, कृष्ण कुमार अग्रवाल,आराध्य यादव, शिवम मौहारपारा समेत क्षेत्र के युवा काफी संख्या में मौजूद रहे. वार्ड पार्षद सर जी यादव ने इस संबंध में आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि इस सरोवर को संपूर्ण रूप से स्वस्थ करने के लिए बड़े अभियान की आवश्यकता है अतः सभी लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि शहर के मध्य स्थित इस सरोवर को नैसर्गिक रूप से स्वच्छ और आम जनता के उपयोग के लायक बनाया जा सके. वहीं श्री यादव ने यह भी बताया कि आगामी रविवार 4जून को सरोवर के नजदीक स्थित मंदिर के सामने बने घाट पर साफ सफाई की जाएगी इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर अपना श्रमदान करें.