मरीज से बदतमीजी में उतारू जिला चिकित्सालय अनूपपुर की महिला डॉक्टर अलका तिवारी

रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

 

अनूपपुर / मध्य प्रदेश की सरकार अपनी जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं  प्रदान करने के लिए   नई- नई तकनीक के माध्यम से उपचार प्रदान कराने की कोशिस मे लगी हुई है, डॉक्टर को अच्छा-  खासा  वेतन भी मरीज के उपचार के लिए दे रही है, लेकिन जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे  डॉक्टर मरीज को उपचार की जगह  उनसे बदतमीजी पर उतारू है, और हालात यह है की अनूपपुर का जिला चिकित्सालय  मात्र नाम मात्र का जिला चिकित्सालय है, उपचार के नाम पर यहाँ के डॉक्टर  रेफर लिखते है, और मरीजों से बत्तमीज़ी


उची दुकान फीके पकवान

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गाइनेकोलॉजिस्ट के रूप में सबसे सीनियर डॉक्टर डॉ अलका तिवारी  अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ है, जिनका विवादों से हमेशा का नाता रहा है, ऊंची दुकान फीके पकवान की तर्ज में पदस्थ  जिला चिकित्सालय अनूपपुर में विगत 20 वर्षों से पदस्थ  डॉक्टर अलका तिवारी की कार्य शैली से, अनूपपुर की महिला रोगी संबंधित मरीज आप्रसन्न हैं, मरीज के परिजनों के साथ बदतमीजी, व उन्हें आसानी से रेफर कर देना इनकी फितरत में आ चुका है, 


पुरे जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे सबसे ज्यादा बत्तमीज

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे आए
दिनों विवादों मे रहने  वाली डॉ अल्का जिला चिकित्सालय अनूपपुर की सबसे बदतमीज डॉक्टरो में से एक है जो की मरीज से छोटी-छोटी बातों पर  बदतमीजी पर उतारू हो जाती हैं, अगर कोई महिला मरीज अपनी परेशान इन्हे आपने मन से बता दिया तो इनके पारे सातवें आसमान पर पहुंच जाते हैं, और फिर उनके तेवर देखने लायक होते हैं |

 

इनका कहना है

 मरीज से बदतमीजी और रेफर करने के बारे में मैं डॉ अलका तिवारी से पूछ कर बताता हूं | 


        डॉ आर एस परस्ते
      सिविल सर्जन 
 जिला   चिकित्सालय अनूपपुर