महिला सुरक्षा जागरूकता में सहभागिता निभाने वाले हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को उमरिया पुलिस प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उमरिया-महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तरह जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के संयोजक हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के संदर्भ में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र वी स्कूल कॉलेज में जागरूकता अभियान आयोजित कर महिलाओं को महिलाएं  अधिकार, पास्को एक्ट,स्कूल-कालेजों में जाकर महिला सुरक्षा, साइबर ठगी, घरेलू हिंसा, यातायात, पाक्सो अधिनियम, छेड़खानी आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।इसी क्रम में पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित व थाना प्रभारी मदन लाल मारवी के द्वारा उमरिया पुलिस स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी मदन लाल मारवी कहा कि वर्तमान में शिक्षा के माध्यम से धीरे-धीरे समाज में जागरूकता आ रही है। शिक्षा केवल ज्ञान नहीं बल्कि जागरूकता का सशक्त माध्यम है। वहीं सभ्य एवं सशक्त नारी समाज के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। महिलाएं जागरूक होकर ठोस निर्णय लेकर ही आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही और युवा आगे आए और महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के संदर्भ में जागरूकता फैलाने का कार्य करें।