अमरकंटक में खुलेआम चल रही जेसीबी मशीनें उड़ाई जा रही नियम कानून की धज्जियां
आम आदमी के लिए रोक वही प्रभावशाली ठेकेदार कर रहे उपयोग

अनूपपुर। मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में पर्यावरण को ध्यान में रखकर जेसीबी मशीनों से खुदाई करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसके बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के एक चाहते ठेकेदार के द्वारा खुलेआम इसका उपयोग किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो नगर पंचायत के एक ठेकेदार और वर्तमान में नगर नगर परिषद के उपाध्यक्ष के चहेते ठेकेदारों को जो वर्तमान में नगर परिषद के अधिकतर सरकारी कामों का ठेका लिए हुए हैं वह कई जेसीबी मशीनों का उपयोग कर रहे हैं। इस संबंध में अमरकंटक के निवासियों का कहना है कि अमरकंटक को लेकर सरकार और अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा भले ही कई तरह के नियम कानून बनाए गए हैं लेकिन यह सभी नियम कानून केवल आम आदमी के लिए ही लागू होते हैं प्रभावशाली लोग इन नियम कानून को पालन नहीं करते और नहीं स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन भी इनके ऊपर नियम कानून पालन करने का दबाव बनाने में सफल होता है। अमरकंटक के लोगों का आरोप है नगर परिषद के एक चहेते ठेकेदार जिनके घर के सामने 3 से 4 जेसीबी सुबह शाम खड़ी रहती है यही नहीं पूरे अमरकंटक के प्रतिबंधित क्षेत्र में उक्त जेसीबी मशीन चलती रहती है क्योंकि उक्त ठेकेदार को नगर पालिका के उपाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण नगर परिषद के अधिकारी भी ठेकेदार के द्वारा जेसीबी मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। सूत्रों की माने तो उक्त ठेकेदार को सत्ता पक्ष का भी संरक्षण मिला हुआ है और यही नहीं नगर पालिका के उपाध्यक्ष का तो खुला संरक्षण है और आम जनता का तो यह भी आरोप है कि नगर परिषद के सभी कामों को जो उक्त ठेकेदार द्वारा किया जाता है उसमें नगर परिषद के उपाध्यक्ष का भी शेयर होता है और यहां से शेयर का एक हिस्सा ऊपर तक पहुंचाया जाता है जिसके कारण ठेकेदार को सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाने की खुली छूट मिली हुई है।