जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जैतहरी एवं अनूपपुर में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर संग्रहीत किए गए उत्पाद के नमूने 

अनूपपुर / खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत प्रभावी क्रियान्वयन के तहत राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में मिलावट के विरूद्ध मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देशानुसार जैतहरी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों से सैम्पलिंग जांच के लिए उत्पादों के नमूने लिए गए हैं। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार  धनीराम सिंह ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  भूपेन्द्र सिंह, नापतौल अधिकारी सुनील कुमार निगम, थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार सोनी मौजूद रहे। जैतहरी स्थित बीकानेर स्वीट्स एण्ड नमकीन, उत्तम रेस्टोरेंट, दुर्गा मिष्ठान भण्डार, सुमित मिष्ठान भण्डार में दुग्ध उत्पाद व दूध की जांच की गई। जांच के दौरान दूध से बने खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहीत किए गए। जिन्हें खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजा जाएगा। प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अनूपपुर नगर के आरएमजी स्वीट्स, सुधा स्वीट्स, अमन ट्रेडर्स में भी विगत दिवस जांच कर उत्पादों के नमूने कोल्ड ड्रिंक्स आदि की गुणवत्ता की जांच कर नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि मिलावट के विरूद्ध लगातार यह अभियान जारी रहेगा। दोषी पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।