आदेश के बाद भी मीट मार्केट हटाने की कार्रवाई से प्रशासन को परहेज - अक्षय पाण्डेय
जिला मुख्यालय के अनूपपुर शहर के युवाओं ने मीट मार्केट को बाजार से हटाने एवं मीट मार्केट हेतु निर्मित मीट मार्केट में दुकान लगवाने का आगाज कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों कलेक्टर ने राजस्व विभाग को सख्त निर्देशित किया गया था मीट मार्केट शहर से बाहर लगाए जाएंगे जिसके लिए जिला प्रशासन आवश्यक सफाई एवं लाइट की व्यवस्था करेगा। बावजूद इसके मीट व्यापारी शहर से बाहर जाने को राजी नहीं गौरतलब है क्षेत्र के एसडीएम द्वारा किए गए निर्देश के बावजूद भी किसी प्रकार का प्रभाव नहीं दिखता है और यथावत मीट मार्केट शहर के बाजार के मध्यस्थिति लगाया जा रहा है जहां पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ एकत्रित होती है, साथ ही साथ मीट के कारण मक्खियां एवं कीड़े मकोड़े के कारण यहां बीमारियां जनित्र सोर्स बना हुआ। उल्लेखनीय है जब प्रशासन के आदेश के बाद भी मीट व्यवसाई अन्यत्र दुकान लगाने को राजी नहीं है फिर भी प्रशासन कार्यवाही करने से परहेज कर रहा है