मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना’’ अंतर्गत आवेदन करने की तिथि में हुई वृद्धि अब 07 जून तक किए जा सकते हैं आवेदन

 

अनूपपुर। अनूपपुर जिला अंतर्गत वर्तमान में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पात्र युवाओं को स्वारोजगार का नया अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ‘‘मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना’’ शुरू की गई है। इसमें चयनित आवेदकों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 25 लाख रू. तक का बैंक ऋण से वाहन उपलब्ध कराकर प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री के परिवहन कराने का प्रावधान है। योजना के तहत विकासखण्ड कोतमा सेक्टर क्रमांक 01 के लिए पूर्व में आवेदन के निर्धारित अवधि में पात्र आवेदन प्राप्त न होने से पुनः उक्त सेक्टर में आवेदन 31 मई 2023 तक बुलाए गए थे। पर्याप्त हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त न होने की दशा में आवेदन करने की तिथि में वृद्धि कर दी गई है। अब 07 जून 2023 तक बेरोजगार युवक ेंउंेज.उचवदसपदम.हवअ.पद के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उक्ताशय की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी कुन्जन सिंह राजपूत ने दी है।