युवाओं की टोली ने अष्टमी पर यात्रियों एवं राहगीरों कोबाटा शरबत

उमरिया 29 मार्च  -इस भीषण गर्मी मेंजहां लोगों को तपती धूप सता रही है, वहीं राहगीरों को पानी की भी तलाश मेंयहां से वहां भटकना पड़ता है। राहगीरों की इसी समस्या को दूर करने के लिएयुवाओं की टोली ने बीड़ा उठाया है। युवाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी जमकरतारीफ कर रहे हैं।जिले कीसक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा चैत्र नवरात्र के बीते 8 दिनों सेलगातार मां बिरासिनी के दर्शन प्राप्त करने आ रहे श्रद्धालुओं भक्तों को निशुल्क प्याऊजल के माध्यम से जल एवं मीठा शरबत पिलाया जा रहा है।  टीम लीडर हिमांशु  तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि  युवाटीम उमरिया के सदस्यों के द्वारा लगातार 8 दिनों से बिरसिंहपुर पाली स्टेशन के समीपराहगीरों एवं यात्रियों को निशुल्क पेयजल पानी एवं शरबत पिलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस अभियान में सबसे ज्यादा योगदान मातृशक्ति का है। सुबह से शामतक मातृशक्ति लगातार रुक कर लोगों को पानी एवं शरबत पिला रही हैं।उन्होंने बतायाकि गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रहीहै, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे मेंउसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। इस दौरान कमलेन्द्रकुमार, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,नितिन पटेल,अमन बर्मा, क्षमासिंह, चांदनी सिंह,सीखा बर्मन, नेहा सिंह सिमरन सिंह दीक्षा सिंह कसक सिंह,खुशनुमा बानो, माया सिंह, गीतांजलि सिंह, राहुल सिंह अंकित सिंह विजय  बैगा, विवेक सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।