राज्य स्तरीय पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम में युवा टीम ने सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण का लिए संकल्प

उमरिया- राज्य स्तरीय पर्यावरण सम्मेलन रविंद्र भवन भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला,'पद्मभूषण' से सम्मानित, पर्यावरणविद अनिल पी झोशी, हार्टफूलनेस अध्यक्ष कमलेश दाजी की उपस्थिति में सम्मेलन का आयोजन किया गया। पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम में उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया ने सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
   मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पर्यावरण मित्रों को बताते हुए कहा कि हम उस संस्कृति के पुजारी हैं जहां भगवान भी तुलसी जल के बिना भोजन ग्रहण नहीं करते और बिना बेलपत्र के बाबा महाकाल भी प्रसन्न नहीं होते। हमारी पूजा पद्धति में भी पर्यावरण का बहुत बड़ा महत्व है ।वृक्ष ही हमें जीवन देते हैं इसी कारण से हमारा कोई भी त्योहार बिना वृक्षों के पूर्ण नहीं होता। चाहे वंदनवार की सजावट हो या पूजा के कलश के नीचे आम के पत्ते रखने की बात हो, भारतीय सनातन संस्कृति में सभी पर्व व त्योहारोंं में प्रकृति और पेड़-पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज यहां नागरिकों ने वर्ष में कम से कम एक पेड़ लगाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग, घरों में सोलर पैनल की स्थापना, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और बेटा-बेटी से समान व्यवहार करने का संकल्प लिया है। प्रत्येक नगर और ग्राम में पर्यावरण के प्रति सजग नागरिकों की एक टीम तैयार कर सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों में सहयोग का संकल्प भी लिया गया है। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहां की वृक्ष हमारी धरती का श्रृंगार हैं। आने वाली पीढ़ी खुलकर सांस ले पाए, इसके लिए आज पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है।आइये, मिलकर पौधे लगाएं, पर्यावरण बचाएं। पर्यावरण सम्मेलन के दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह, शिखा बर्मन,सौरव पांडेय, पुष्पेंद्र सिंह, सुमित सेन व सभी उपस्थित रहे।