रानी लक्ष्मी बाई का व्यक्तित्व आज सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश की युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है: हिमांशु तिवारी

उमरिया- जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य पर छोटी कन्या ग्राउंड परिसर में रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पटल पर मालाअर्पण कर उन्हें नमन कर उपस्थित सभी युवाओं ने उनकी याद में रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य गाथा गाकर उपस्थित सभी लोगों को रानी लक्ष्मीबाई के विषय में बताया। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पटल पर माला अर्पण करते समय हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,संतोषी सिंह,केशकली बैगा,राधा सिंह,अंजना सिंह,देववती अग्रिया, भारती बैगा,मिथलेश प्रधान उपस्थित रही।  टीम लीडर हिमांशु तिवारी  ने उपस्थित सभी युवाओं के सामने रानी लक्ष्मी बाई अमर रहे भारत माता की जय  जयघोष व खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी लगाकर उन्होंने ने उपस्थित युवाओं को जानकारी देते हुए कहा कि सन 1857 की क्रांति की सबसे बड़ी नायिका और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम वीरता की श्रेणी में सबसे ऊपर रखा जाता है। रानी लक्ष्मी बाई का व्यक्तित्व आज सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश की युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।विदेशी हुकूमत के अत्याचार के खिलाफ उनके साहस, संघर्ष और बलिदान की गाथा देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।