अदम्य खेल अकादमी बरगवां के द्वारा आयोजित की गई राष्ट्र आराधना काव्यपाठ का आयोजन
अनूपपुर। 
बसंत पंचमी व पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में अदम्य खेल अकादमी बरगवां व ग्राम पंचायत बगैहाटोला के सौजन्य से राष्ट्र आराधना काव्य पाठ का आयोजन ग्राम बरगवां के दुर्गा पंडाल प्रांगण में आयोजित की गई। सर्वप्रथम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत माता की आरती की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम में अतिथि कवि के रूप में अशोक त्रिपाठी, महेश सुदर्शन मिश्रा, अमरेंद्र सिंह परिहार,अनुज शुक्ला,शिवम शर्मा, मुनेश्वर पांडे,कृष्णा मिश्रा ने अपनी काव्य पाठ से मंच पर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रामजी रिंकू मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य 07), सूरज अगरिया (अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक कोतमा),मोहन पाव, कुंदन पाव, भीमसेन यादव (अध्यक्ष अदम्य खेल अकादमी शहडोल),सचिव रूस्तम दास अगरिया, ळत्ै गुरु दयाल पांडे, मोबीलायजर पूजा गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक पंकज द्विवेदी, मंच संचालक के के सोनी, छविकांत मिश्रा, शरद समदरिया, अशोक नापित, संजय राव, जयप्रकाश द्विवेदी, अर्जुन यादव, कपिल गुप्ता, पवन यादव, सचिन गुप्ता सहित अदम्य खेल अकादमी के सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित थे।