शासकीय महाविद्यालय राजनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना  के  विशेष शिविर  का  समापन 
राजनगर | राजनगर क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र का लोकप्रिय शासकीय महाविद्यालय राजनगर में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बनगवां (शांतिनगर) में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें सातवां  दिवस शिविर शुक्रवार को  समापन  गणमान्य नागरिकों एवं कॉलेज स्टाफ के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बनगवां (राजनगर) के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा तथा विशिष्ट  अतिथियों की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा का दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें अतिथियों द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत भी किया गया। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्राओं ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु मरावी द्वारा इस शिविर कार्यक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।  मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु मरावी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों  को प्रशस्ति प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियो, द्वारा प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय कोतमा से  राजेश बरकड़े (प्राध्यापक), थाना रामनगर प्रभारी अमर वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मीडिया के तरफ से सुमिता शर्मा, अमित सेन गुप्ता, पंकज कुमार शर्मा, तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनगवां के  समस्त शिक्षक स्टाफ, शासकीय महाविद्यालय राजनगर के समस्त स्टाफ तथा  नागरिकों की उपस्थिति इस कार्यक्रम को गति प्रदान करने में  योगदान प्रदान की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. माया पारस के संरक्षण, व अध्यक्षता में संपन्न हुआ।