पं. रामगोपाल तिवारी महाविद्याल में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन -

अनूपपुर | पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर शिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना की बालक एवं बालिका इकाई की ओर से गोद ग्राम बर्री अनूपपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का दिनांक 05/04/2024 शुक्रवार को समापन हुआ। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.जे.के.संत प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर विशिष्ट अतिथि डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर कार्यक्रम कि अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी संचालक पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि जी अपने उद्बोधन में कहा कि इस सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को विशेष रूप से बधाई दी और गांव के विकास के लिए क्या संभावनाएं हो सकती हैं उस पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसके लिए शिक्षा, सहकारिता और नवाचार पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे तरक्की की राह पर हम बिना किसी बाधा के पार हो सकते हैं और काफी आगे निकलकर समाज की मुख्यधारा पर खुद को स्थापित कर सकते हैं। महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी  ने स्वयंसेवी के सभी कार्यों का उल्लेख करते हुए सामाजिक क्षेत्र में छात्र जीवन व समाजसेवी के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि छात्र जीवन में स्यंसेवक के रूप में कार्य कर रहे छात्र-छात्राओं की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है इसलिए इस प्रकार के शिविर में अनुशासनात्मक परिचय के साथ ही अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभवों को अतिथियों के साथ साझा किया साथ ही कार्यक्रम अधिकारी अंजना साहू ने विगत सात दिनों में किये गये कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. ज्ञान प्रकाश पांडेय जी ने सभी छात्रों को इसी प्रकार स्वयंसेवी बने रहने एवं समाज के कल्याण एवं उत्थान हेतु सदैव कार्य करते रहने की दिशा में प्रोत्साहित तथा प्रेरित किया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण, ग्रामीण, छात्र-छात्रा, स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने उक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया। शिविर के सात दिवसीय कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं द्वारा नशामुक्ति, पर्यावरण, मतदान, शैक्षणिक व बौद्धिक कार्यक्रमों के तहत अपनी सहभागिता निभाई। छात्रों ने प्रतिदिन अपनी दिनचर्या कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वृक्षारोपण, स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता अभियान व मतदाता का मतदान अधिकारों के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली के माध्यम से संदेश दिया।