रंगोली, मेंहदी और मानव आकृति बनाकर भाद के विद्यार्थियों ने दिया रेडी टू वोट का संदेश 

अनूपपुर / मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद के छात्र-छात्राओं ने ‘‘चलो मतदान करें’’ थीम पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरक संदेष दिया। उन्होंने स्वीप की मानव आकृति बनाकर जागो मतदाता जागो की अलख जगाई। छात्राओं ने ‘‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’, ‘‘मत देना अपना अधिकार, बदले में न लो उपहार’’, ‘‘वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल’’ स्लोगन तथा राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत होकर मतदान देने की रंगोली बनाकर तथा हाथों पर रेडी टू वोट की मेंहदी लगाकर लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि 19 अप्रैल को मतदाताओं से मतदान का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का संदेश दिया।