रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर वहां को पुलिस ने किया जप्त
बिजुरी।
बिजुरी पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए वाहन चालक से परिवहन संबंधित दस्तावेज की मांग की गई जिसे प्रस्तुत न करने पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मामले के संबंध में पुलिस के द्वारा बताया गया कि लटगुड़ा नाला में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर बिना नंबर के ट्रैक्टर वहां को जप्त करते हुए वाहन चालक से रेट परिवहन तथा उत्खनन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई जिसे प्रस्तुत न करने पर इस मामले में धारा 379, 414 4/21खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बोल्डर का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर वाहन को पुलिस ने किया जप्त
बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थरों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा इस मामले में ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले के संबंध में पुलिस के द्वारा बताया गया कि डोंगरिया कला के समीप तिवारी ढाबा के पास ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 ए बी 5618 जिसमें बोल्डर का परिवहन करते हुए ले जाया जा रहा था जहां वाहन चालक जय करण पाव पिता जवाहर सिंह निवासी केनापारा से बोल्डर परिवहन से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई जिसे प्रस्तुत न करने पर वाहन चालक जयकरण पाव एवं वाहन मालिक शिवम अवस्थी के विरुद्ध धारा 379, 414,34,4/21 खान खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।