नगर विकास मंच जैतहरी ने एक बार फिर जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जैतहरी/ नगर विकास मंच जैतहरी ने एक बार फिर जनता की आवाज को सुनते हुए रेलवे प्रशासन को अवगत कराया की शहडोल से नागपुर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जो शहडोल से प्रारंभ होकर नागपुर जाती है उसको सर्वप्रथम अनूपपुर से किया जावे और उसकी समय अवधि को बदला जाए क्योंकि वर्तमान में इस ट्रेन का शहडोल से छूटने का वक्त सुबह 5:00 बजे है जो की बहुत ही कठिनाई पूर्वक एवं खर्चीला है अगर अनूपपुर जिले से कोई व्यक्ति शहडोल नागपुर ट्रेन पकड़ने शहडोल जाता है तो उसे आधी रात को उठना होगा और 2000 से 3000 रुपए फोर व्हीलर में खर्च करने होंगे तब वह जाकर शहडोल पहुंच पाएगा और नागपुर पहुंचने के बाद फिर उसे वहां रुकने के लिए लॉज में रुकने की व्यवस्था करनी पड़ेगी तब वह दूसरे दिन अपना इलाज करवा सकेगा साथ ही साथ जैतहरी नगर की आवाज बन चुके नगर विकास मंच ने जैतहरी रेलवे स्टेशन में तीन और ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी है जिसमें अमरकंटक एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस एवं छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है जो जैतहरी के लोगों के लिए एवं व्यवसाय दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है ट्रेन है अमरकंटक ट्रेन व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं उपचार हेतु सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है जिस पर नगर विकास मंच ने रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया है।
इनका कहना है 

अगर रेलवे प्रशासन नगर विकास मंच की इस मांग को नहीं मानता है तो आगे चलकर कुछ ही दिनों में नगर विकास मंच फिर बहुत बड़ा आंदोलन अपनी मांगों को लेकर करेगा।
अमित कुमार गुप्ता सदस्य नगर विकास मंच जैतहरी