रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग सुझाव एवं सहयोग से लक्ष्य हासिल कर रहा बिलासपुर जोन
अनूपपुर।
 हम सब की क्षमता लगभग एक समान है परंतु अगर व्यक्ति अपनी सोच को बढ़ा कर निरंतर प्रयास करें तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, यही लक्ष्य लेकर हमने मेरे 02 साल 08 माह के कार्यकाल में रेलवे स्वास्थ्य विभाग में व्यापक परिवर्तन हुआ है व्यवस्था में सुधार के आधुनिक मशीनें दी गई है रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज कर 11 स्पेशलिस्ट डाक्टर के पद स्वीकृत हुए हैं, 17 करोड़ का बिलासपुर में आधुनिक इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति दी गई है यह सब रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मांग, सुझाव, सहयोग से हासिल हुआ है,  उक्त उद्गार वर्ष 2024 के प्रथम जोनल स्थाई वार्ता तंत्र पी एन एम बैठक 21 व 22 मार्च को आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा बिलासपुर महाप्रबंधक अलोक कुमार जी के पदस्थ होते ही रेल कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक फैसले हुए जी डी सी कोटा लगातार किया गया,10 प्रतिषत इंटक कोटा, 35 करोड़ का ओवर टाइम पेमेंट तीनों मंडल के स्टेशन मास्टर को दिया, रेलवे कलोनी विकास हेतु महाप्रबंधक ने स्पेशल बजट दिया, महाप्रबंधक जी रेल कर्मचारियों में काफी लोकप्रिय रहे दो दिवसीय जोनल पी एन एम बैठक केअध्यक्ष आर के अग्रवाल ने बैठक का संचालन किया, बैठक में उपमहाप्रबंधक वी के साहू अन्य रेलवे जोन अधिकारी मौजूद रहे, रेलवे मजदूर कांग्रेस के केन्द्रीय पदाधिकारी बी कृष्ण कुमार, डी विजय कुमार, डी के स्वाइन, विजय अग्निहोत्री, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राव ने भाग लिया।
जोनल पी एन एम बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
बिलासपुर, रायपुर, नागपुर मंडल के रनिंग कर्मचारियों के सभी समस्याओं के निराकरण हेतु अप्रैल माह में संयुक्त रनिंग मीटिंग  होगी, केन्द्रीय चिकित्सालय में हॉस्पिटल असिस्टेंट खाली पदों में ट्रैक मेंटेनर, मेडिकल विभाग के ग्रुप डी स्टाफ से भरा जाएगा, 50 रेल आवास वाले रेलवे कालोनी में ओपन जीम लगाया जाएगा, रेलवे मैडिकल कॉलेज बिलासपुर में स्थापित कर कुछ महत्वपूर्ण कोर्स की शुरुआत की जाएगी, दुर्भावना से अनूपपुर को खराब करने वाले अधिकारी के निर्णय को समीक्षा कर अनूपपुर सुधार करने का अवसर दिया जाएगा, कमर्शियल सहित इंजीनियर विभाग में ट्रैक मेंटेनर के उत्पीड़न मामले में रोक लगाने हेतु गलत मनमाने स्थानांतरण पर रोक लगाई जाएगी।