चुनाव को दृष्टिगत रख यात्री ट्रेन तथा रेलवे स्टेशन में निगरानी शुरु 

अनूपपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यात्री ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के सामानों तथा अन्य राज्यों से आयात/निर्यात होने वाले पार्सल की जांच निगरानी दलों द्वारा की जा रही है। इस निर्देश के तहत यात्रीगण अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री अपने साथ नही ले जा सकते। साथ ही इस जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास किसी प्रकार की अवैधानिक सामग्री पाई जाती है, तो जब्ती करते हुए उक्त व्यक्ति के विरूद्ध मामला भी दर्ज किया जाएगा। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट  धनीराम ठाकुर एवं  मिथला प्रसाद के नेतृत्व में आरपीएफ जीआरपी के  विशन सिंह,  शुभंकर सिंह,  बी.के. सिंह तथा स्टॉफ द्वारा यात्री ट्रेनों तथा अनूपपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सामानों की जांच की गई।