रोड चौड़ीकरण कार्य में नहीं हो रहा मानकों का पालन- रिपोर्ट@ अजय यादव बांदा

 


बांदा - उत्तर प्रदेश के बहराइच बांदा राज्य मार्ग संख्या 13 में चिल्ला रोड चौड़ीकरण को लेकर पी डब्लू डी के प्रांतीय खंड में रूट के निर्माण में फ़लौरी से मैन्युअल कार्य हो रहा है
जबकि आर एम सी प्लांट लगा होना चाहिए जिसमें मिक्स होकर माल आता है, टेंडर में यह शर्त मेंशन है , वेट मिक्स प्लांट भी बांदा में नहीं लगा है जिससे शुरुआती दौर में गिट्टी सीमेंट के साथ मिक्स होकर डाली जाती है फिर उसके बाद सेट की जाती है।  यह दोनों प्लांट के बगैर कार्य को अंजाम देकर सरकार की आंखों में धूल झोंके जा रहे हैं। जबकि फाइलों में टेंडर में पेमेंट के दौरान मेंशन है की वाइब्रेटर शुरू में भी चलाएंगे बीच में चलाएंगे और बाद में भी चलाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जाता आखिर इसमें गलती ठेकेदार की है या संबंधित
पीडब्ल्यूडी अधिकारी की है या सिलेक्शन बैंड बनाने वाले अधीक्षण अभियंता की है।  जबकि पूरा कर ही नियम विरुद्ध कराया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में देखने के बाद यह ज्ञातहुआ की ठेकेदार द्वारा सीमेंट पीपीसी इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकिइनको सीमेंट ओपीसी इस्तेमाल करनी चाहिए जिनका ग्रेड इस सीसी रोड के लिए वैलिड है। जबकि जीरो टॉलरेंस वाली सरकार वर्तमान सरकार की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी सरकार आदित्यनाथ के इतनी शक्ति के बावजूद भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा इतना पैसा पास होने के बाद भी कार्य को सही रूप से नियम व तरीके से न कराया जाना पूर्ण साधन न होने के कारण फिर भी उच्च अधिकारियों को यह चीज नजर नहीं आती है सीधे ट्रैक्टर ट्राली से गिट्टी गिरना फिर लेवर के जरिए उसे सेट करना जिसको वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है मैन्युअल कार्य को भी देखा जा सकता है कि किस ढंग से सड़क को बनाने का अंजाम दिया जा रहा है। जबकि यह
नियम बिल्कुल अवैध है फिर भी गांधी जी का सिक्का जिंदाबाद है। खानापूर्ति की जा रही है नियमावली का पूर्णता पालन नहीं किया जा रहा जिस नियम के तहत कार्य को किया
जाना चाहिए वह नहीं हो रहा है वहीं की मिट्टी खोदकर वहीं पर डाली जा रही है जितना मानक है उसे मानक को भी पूरा नहीं किया जा रहा ना ही वाइब्रेटर चलाया जा रहा ना ही लोहे का जाल बनाकर डाला जा रहा है। सीमेंट की क्वालिटी भी बहुत ही थर्ड क्वालिटी कीहै जो मानक को पूरा नहीं करती है। जबकी 18 जनवरी को जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक  प्रकाश द्विवेदी, आयुक्त चित्रकूटधाम  बालकृष्ण जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल एवं नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती मालती गुप्ता बासू द्वारा संयुक्त रूप से बहराईच - बांदा राज्य मार्ग सं0 13 (चैनेज 323.800) का  चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य = का विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। कलेक्ट्रेट चौराहे से मवई बाईपास चौराहे तक के भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराया जायेगा।