लाडली बहना के पात्र महिलाओं को सौंपे  जा रहे स्वीकृति पत्र
बहनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और अपने लाडले भाई के प्रति व्यक्त किया आभार


अनूपपुर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले की सभी पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण कार्य 1 जून से प्रारंभ किया गया है जिसके तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी, रक्शा सेमरवार, पड़रिया में सामूहिक रूप से महिलाओं को स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों द्वारा स्वीकृति पत्र सौंपे गए ग्राम पंचायत सेमरवार में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाए जो मनरेगा श्रमिक के रूप में सेमरवार जलाशय के केनाल मरम्मत का कार्य कर रही थी जिन्हें कार्यस्थल पर जाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्रक प्रदान किया गया स्वीकृति पत्रक पाकर महिलाएं अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में देखी गई उन्होंने योजना के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और अपने लाडले भाई शिवराज सिंह चैहान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बहनों को दी गई इस सौगात के लिए आभार ज्ञापित किया गया।