लाडली लक्ष्मी पार्क से बढी शहर की रौनक, दिन भर लाडलियो की रहती चहल-पहल 


अनूपपुर। कार्य करने की लगन हो तो शहर के विकास में धन आड़े नहीं आता। जबसे नगरपालिका अनूपपुर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में स्नेहा मिश्रा ने कार्यभार संभाला है जब से नगरपालिका की व्यवस्थाओं में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लोक अदालत में रिकॉर्ड तोड़ वसूली भी इनके कार्यकाल में संभव हो पाई। नगर पालिका अध्यक्ष अंजूलिका सिंह एवं उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी एवं पार्षदों के सहयोग से मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा निरंतर नगर को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए अग्रसर नजर आती हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की योजना के अनुरूप लाडली लक्ष्मी वाटिका के साथ ही लाडली लक्ष्मी पार्क का निर्माण नगर में कराया गया। कलेक्टर आशीष वशिष्ट के निर्देशन में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। वही नगर पालिका परिषद अनूपपुर के वॉर्ड नंबर 2 स्थित अनूपपुर का लाडली लक्ष्मी पार्क साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं रंग-बिरंगी लाइट व्यवस्था के पश्चात नगर के नागरिकों, परिवार के सदस्यों के लिए चंद सुकून के पल बिताने हेतु पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जिला मुख्यालय अनूपपुर में किसी तरह की घूमने लायक कोई व्यवस्था नहीं थी।लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा ने लाडली लक्ष्मी पार्क को नगर के लोगों के लिए मनोरंजन के लिए तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया है। जहां नगर के नागरिक, पुरुष, महिलाएं, बच्चे देर रात्रि तक चंद सुकून के पल बिता सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का आधार हैं वृक्ष, पृथ्वी का श्रृंगार हैं वृक्ष, प्राण वायु दे रहे हैं हमको, ऐसे सरल उदार हैं वृक्ष।