परमार ने आवेदन भरने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने आज शुजालपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में राज्य सरकार की लाडली लक्ष्मी बहना योजना की विस्तृत जानकारी दी। श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। इसके तहत राज्य शासन द्वारा बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी, जो कि वार्षिक 12,000 रूपए होगी। यह राशि लाभार्थी बहनों के सीधे बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी। श्री परमार ने शुजालपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामनेर, जेठड़ा एवं देहण्डी पहुँचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरे एवं बहनों के आवेदन भरने की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। श्री परमार ने बहनों से सीधे संवाद कर लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकरी देते हुए योजना का लाभ लेने के लिए कहा। श्री परमार ने इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

इस दौरान एसडीएम  सत्येन्द्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ रुषाली पोरस सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।