48 लाख रुपए  के भारी भरकम लागत से निर्माणाधीन स्टाप डेम पर चढ़ गया भ्रष्टाचार का पानी जिम्मेदारों की मौजूदगी में होता रहा लीपापोती का कार्य व्यर्थ में बह गया करदाता के खून पसीने की कमाई
रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग

 

शहडोल जयसिंहनगर। इन दिनों जिले के इस आदिवासी बाहुल्य जनपद में तथाकथित ठेकेदार एवम विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य के नाम पर जमकर शासकीय राशि के बंदरबांट में तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं बताया गया की ग्राम पंचायत कुबरा में 48 लाख के भारी भरकम राशि से निर्माणाधीन स्टॉप डैम में आरईएस विभाग के अधिकारियो एवम तथाकथित ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार का लेप लगाया है जिससे निर्माणाधीन स्टॉप डैम के  अस्तित्व पर भी निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही खतरा मंडराने लगा है निर्माण कार्य में लगने वाली अमानक सामग्री के बारे में बार बार जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी निर्माण कार्य में सुधार नही हुआ जिससे साफ जाहिर होता है कि बिना विभागीय अधिकारियों के सहमति से ऐसे गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करा पाना नामुमकिन है हालाकि अगर उक्त निर्माणाधीन स्टॉप डैम एक बारिश भी गुजार लिया तो मानो विभागीय अधिकारियों एवम तथाकथित ठेकेदार का परिश्रम सार्थक रहा भले ही जिस उद्देश्य के लिए इतनी बड़ी राशि व्यय की गई है ओ उद्देश्य सार्थक हो या न हो लेकिन तथाकथित ठेकेदार एवम विभागीय अधिकारियों मोटी रकम से अपने बैंक बैलेंस में इजाफा जरूर कर लेगे,