लोकतंत्र के महायज्ञ में उत्साहपूर्वक मतदान कर मतदाताओं ने निभाई सहभागिता
मतदाता जागरूकता अभियान का मतदान में दिखा असर

अनूपपुर। लोकतंत्र के महापर्व पर भारत की गौरवशाली परम्परा के तहत 17 नवम्बर 2023 को मतदान करने खासा उत्साह दिखा। विश्व की अनूठी जनतांत्रिक जनमत के इस अनूठे अवसर पर सास-बहू-बेटी, देवर-देवरानी, ननद-भौजाई के साथ ही पति-पत्नी, भाई-बहन, वरिष्ठ नागरिक साथ-साथ मतदान केन्द्र जाते दिखे, वोट डालने के पश्चात् उत्साहित मतदाताओं ने उगली में लगाये गये मतदान स्याही के निशान को दिखाते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने का संदेश दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल ने अनूपपुर सामतपुर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में पंक्तिबद्ध होकर मतदान किया। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी गई। जिले में महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति विषेष रूझान देखने को मिला। सुबह के पहर में धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी और फिर यह क्रम देर शाम तक अनवरत चलता रहा। सभी लोगों में लोकतंत्र के पर्व में मतदान कर अपना कर्तव्य व जिम्मेदारी निभाने का जुनून देखा गया। जिले में चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान का खासा प्रभाव परिलक्षित हुआ।
वेबकास्टिंग के माध्यम से 404 मतदान केन्द्रों पर रखी गई निगाहें


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 699 में से 404 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी के माध्यम से निर्वाचन मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई, जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट अनूपपुर से वेब कास्टिंग के तहत मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चैकसी की गई।