लोकतंत्र में मतदाता की ताकत का एहसास कराती यह तस्वीर
अनूपपुर। लोकतंत्र में मतदाता इन नेताओं का भाग्य विधाता है जानते सभी है लेकिन इसका एहसास मतदाताओं को कभी नहीं हो पता सोमवार को शहडोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह जयपुर विधानसभा के दौरे पर थी इस दौरान एक गांव में जनसंपर्क करते हुए आगे बढ़ती है तो देखी है कि एक महिला बैठी हुई है सांसद हिमाद्री सिंह महिला के पास हाथ जोड़कर पहुंच जाती है और महिला हाथ जोड़कर बैठे-बैठे ही उन्हें उनके नमस्कार का जवाब देती है फिलहाल यह देखने में एक बहुत ही छोटी सी घटना लगती होगी लेकिन यह लोकतंत्र की असली ताकत को पहचान वाली उसे महिला को सत सत सलाम करने की बात है। आज के इस दौड़ में जब चाटुकारिता चरम सीमा पर है सांसद और विधायक को दूर से देख कर ही उसके सामने नत मस्तक होकर उसके बोलने से पहले पहचान से पहले हाथ जोड़कर अपना परिचय देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है ऐसे में जैतपुर की एक महिला ने संसद के हाथ जोड़ने के का जवाब बैठकर ही हाथ जोड़ कर दिया और इस बात का एहसास कराया की इस लोकतंत्र में नेताओं के भाग्य विधाता हम जैसे निष्पक्ष मतदाता ही है। फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल हो रही यह तस्वीर इस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है और अधिकतर राजनीतिक विश्लेषको का कहना है कि चाटुकारिता के दौड़ में इस महिला से सबक लेकर मतदाताओं को नेताओं के पीछे दौड़ने की जगह आराम से अपनी जगह पर बैठकर नेताओं को अपने पास आने पर मजबूर कर देने से ही लोकतंत्र के असली ताकत या नेताओं के भाग्य विधाता होने का एहसास कराना चाहिए।