कलेक्टर ने मतदान दलों पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का लिया जायजा

हैण्डऑन कर ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण

अनूपपुर  / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा जिसे मद्देनजर नजर रखते हुए मतदान दलों के रेंडमाइजेशन के पश्चात गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को शासकीय एकलव्य विद्यालय के ऑडियोटोरियम के 13 कक्षा में मतदानदलो को उनके निर्वाचन उत्तर दायित्वों से अवगत कराने तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रक्रिया के साथ ही चुनाव की बारीकियों से अवगत कराने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नोडल अधिकारी स्वीप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा मतदान दलो के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे थे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण में बताई गई बातों के संबंध में तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली। पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम, वीवीपैट के बारे में रखी जाने वाली सावधानी, चलित मतदान दल की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।