व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा मिलान की द्वितीय लेखा समाधान बैठक संपन्न 

अनूपपुर /  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखों के मिलान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक  रामकृष्ण केडिया (आईआरएस) की उपस्थिति में द्वितीय  लेखा समाधान बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संधारित लेखों की समीक्षा की जाकर अभ्यर्थियों के लेखों का मिलान किया गया। बैठक में व्यय लेखा अनुवीक्षण टीम के नोडल अधिकारी ट्रेजरी ऑफिसर  बीएल प्रजापति तथा विधानसभा वार सहायक व्यय प्रेक्षक व उनकी टीम के सदस्य एवं अभ्यर्थी एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। व्यय प्रेक्षक ने उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखों और लेखा टीम के निर्वाचन व्यय रजिस्टर में दर्ज व्यय के संबंध में जानकारी ली गई। व्यय प्रेक्षक  रामकृष्ण केडिया ने निर्वाचन व्यय संबंधी पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया। उन्होंने अभ्यर्थियों/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियत समय पर सही लेखा प्रस्तुत करने, नगद भुगतान की प्रविष्टि भाग 2 में तथा बैंक द्वारा किए गए भुगतान की प्रविष्टि भाग 3 में किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।व्यय प्रेक्षक ने कहा की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लेखा टीम द्वारा तत्काल निराकरण किया जाए।  सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षको ने  प्रत्याशियों के व्यय लेखा निर्वाचन रजिस्टर में दर्ज व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अभ्यर्थियों/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखा की जानकारी दी गई।