कटनी  - कटनी शहर के विकास को स्वरूप देने हेतु कटनी विकास प्राधिकारण की स्थापना की गई है। कटनी विकास प्राधिकरण को लंबे समय से भूमिका में लाने हेतु प्रयास किये जा रहे थे। नव नियुक्त अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी के नेतृत्व में कटनी विकास प्राधिकरण विकास का केन्द्र बनेगा।  राज्य शासन द्वारा कटनी के विकास की भूमिका को तय करने हेतु पीताम्बर टोपनानी को अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर शहर विकास का दायित्व सौपा गया है, कटनी को विकास का स्वरूप प्रदान करने की आवश्यकता है। कटनी के विकास हेतु केन्द्र स्तर पर सांसद द्वारा तथा राज्य स्तर पर विधायकों द्वारा प्रयास किये जाएगें। सभी के सामूहिक सहयोग से कटनी को विकास की एक नई मिलेगी, उपरोक्त बात कटनी खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को कटनी विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित अध्यक्ष पद के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कही।   कार्यक्रम के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, कटनी मुड़वारा विघायक संदीप जायसवाल, बहारीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डें, जबलपुर केंट विधायक अशोक रोहाणी, शहडोल विधायक जय सिंह मरावी, व्योहारी विधायक शरद जैन, महिला बाल विकास एवं वित्त विकास निगम अमिता चपरा केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, महापौर प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अघीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, पूर्व विधायक अलका जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, संजय साहू , रामरतन पायल सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।   कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना उपरांत कटनी विकास प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा नव नियुक्त अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी को पदभार ग्रहण कराकर किया गया। पदभार ग्रहण उपरांत मंच पर दीप प्रज्जवलन कर नव नियुक्त अध्यक्ष  पीताम्बर टोपनानी द्वारा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित मंचासीन अतिथियों का शाल, साफा से स्वागत किया जाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।साथ मिलकर करेगें विकास  कार्यक्रम के दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर शहर के विकास को नई गति प्रदान करने की बात कही गई। विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा विकास प्राधिकरण मंे पीताम्बर टोपनानी जी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए सभी को मिलकर शहर विकास में योगदान देने की बात कही । विधायक  प्रणय प्रभात पाण्डेय ने विकास प्राधिकरण के गठन हो जाने से शहर के विकास को नई दिशा मिलने की बात कही गई। एक -एक माला एक- एक कदम का ऋणी रहूंगा - पीताम्बर टोपनानी  कटनी विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने उद्बोधन मे उपस्थित जनों को अपने श्रम एवं परिश्रम से पूर्ण निष्ठा के साथ नगर विकास की दिशा में कार्य करने एवं नगर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनानें हेतु भरसक प्रयास करने की बात कही। श्री टोपनानी ने कहा कि अपकी एक-एक माला, एक-एक कदम का में हमेश ऋणी रहूंगा, नगर विकास हेतु आपके सुझाव सादर आमंत्रित है आप सभी के साथ एवं सुझाव से ही नगर को विकास की ओर अग्रसर किया जा सकता है।  कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत के सी ई ओ शिशिर गेमावत, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचद्र तिवारी, चमनलाल आनंद, पूर्व महापौर आशा कोहली, रुकमणी बर्मन, पार्षद संतोष शुक्ला, सिब्बु साहू, अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी, बीना बैनर्जी, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, सरला मिश्रा, महेश होतवानी, गंगाराम कटारिया, चेतन हिंदुजा, सीमा जैन सोगानी, भावना सिंह, रिचा गेलानी, विजय स्वर्णकार, महेश शुक्ला, रणवीर कर्ण, अजीत असरानी, महेश पोपटानी, उमेश पोपटानी, टिंकू नारंग, कमल माखीजा, कालू तीर्थानी, दिनेश जसवानी, राकेश अग्रवाल, कमल प्रताप सिंह सहित कटनी विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, संजय जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न समाजसेवी संगठन के सदस्यो की उपस्थिति रही।