अनूपपुर विकासखण्ड बालीवाल प्रतियोगिता में राजनगर बना विजेता

मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता

घर-घर मतदाता साक्षरता व 19 अप्रैल को मतदान करने का युवाओं ने लिया संकल्प 

अनूपपुर / जिले में युवाओं को मतदान के महत्व तथा मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिवस जनपद पंचायत अनूपपुर के बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन न्यू राजनगर बालीवाल खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें अनूपपुर विकासखण्ड की टीमों ने हिस्सा लिया। बालीवाल के कसमकस मुकाबले में राजनगर की बालीवाल टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। बालीवाल प्रतियोगिता के अवसर पर थाना प्रभारी रामनगर अमर वर्मा, सीएमओ बनगवॉ  राजेन्द्र कुशवाहा, शा.उ.मा.वि. प्राचार्य  संतोष कुमार सक्सेना, पत्रकार सुमिता शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कारों का वितरण किया। प्रतियोगिता के आयोजन में जनजातीय कार्य विभाग के क्रीड़ा प्रभारी  शेख खलील कुरैशी, खेल युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक  रामचन्द्र यादव, पीटीआई सलीम सिद्दीकी, प्रेम पाण्डेय, संदीप मण्डल, हरिशंकर यादव, सोमनाथ प्रचेता, रामजी बिन्द, सुरेन्द्र शर्मा, विक्रान्त प्रताप सिंह, पंकज उपाध्याय ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। टूर्नामेन्ट में  जितेन्द्र पनिका व  अतुल कुमार यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान ‘‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’, ‘‘वरिष्ठ, दिव्यांग और जवान, सभी करें शत-प्रतिशत मतदान’’, ‘‘वोट डालने बूथ पर जांए, लोकतंत्र का पर्व मनाएं’’ मतदाता जागरूकता स्लोगन का उद्घोष किया गया। युवाओं ने इस अवसर पर घर-घर मतदाता साक्षरता व मतदान के दिन 19 अप्रैल को सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प व्यक्त किया।