जिले के 10 मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान हेतु सेक्टर अधिकारी को बनाया गया नोडल अधिकारी 

मतदाताओं को प्रेरित करने बीएलओ व बीएजी निभाएंगे सक्रिय भूमिका 
  
अनूपपुर/ नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान कराए जाने के लक्ष्य के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 86-कोतमा के मतदान केन्द्र 33-मैनटोला, 2-बंधवाटोला, 119-बसखला, 3-जर्राटोला, 32-भाटाडांड़, विधानसभा क्षेत्र 87-अनूपपुर के मतदान केन्द्र 102-नगदहा, विधानसभा क्षेत्र 88-पुष्पराजगढ़ के मतदान केन्द्र 11-ठुनगुनी, 88-कंचनपुर, 159-पड़री के बीएलओ व सेक्टर अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिषत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने संबंधित सेक्टर अधिकारियों को इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिपं. सीईओ ने चिन्हित मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) को सक्रिय भूमिका निभाते हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान से छूटे हुए मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि संबंधित मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।