शहडोल लोकसभा के चुनावी मैदान में दस प्रत्याशी जिसमें से आठ प्रत्याशी अनूपपुर जिले से
शहडोल और उमरिया से एक-एक प्रत्याशी

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया जिसके कारण अब शहडोल लोकसभा के चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने कूद पड़े हैं स आज सभी को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी हो गया। बहुजन समाज पार्टी से धनी राम कोल पिता धन्सू ग्राम पोस्ट मेड़ियारास थाना चचाई तहसील व जिला अनूपपुर म.प्र. पिन 484224, इंडियन नेशनल कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह मार्को पिता बलदेव सिंह ग्राम किरगी, पो.आ. राजेन्द्रग्राम, जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश, पिन 484881, भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती हिमाद्री सिंह पति नरेन्द्र सिंह मरावी ग्राम किरगी, पोस्ट-राजेन्द्रग्राम, तहसील-पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर (म.प्र.), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल सिंह धुर्वे पिता लखन सिंह धुर्वे ग्राम़पोस्ट-बेनीबारी, तहसील-पुष्पराजगढ़ जिला-अनूपपुर (म.प्र.), पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अमृत लाल सिंह उईके पिता शोभनाथ गोंड ग्राम लेटरिया टोला पोस्ट बिलटिकुरी तहसील जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.), छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से डा. दुर्गावती भरिया पति दीपक कुमार यादव कोतमा, बस स्टैण्ड, जिला-अनूपपुर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से रविकरण सिंह धुर्वे पिता जगदेव सिंह ग्राम- जामकछार पो. अमगवां थाना-अमरकंटक त. जिला-अनूपपुर (म.प्र.) पुष्पराजगढ़, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से समर शाह सिंह गोंड पिता धनपत ग्राम छुलहा पोस्ट अमगवाँ जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश पिन 484330, निर्दलीय केशकली बैगा पति मस्तराम सलैया 2 वार्ड नं. 1 पोस्ट पाली थाना व तहसील पाली जिला उमरिया (म.प्र.) पिन 484551, निर्दलीय गुन्जान सिंह पिता बीहा लाल ग्राम पोंडी, पोस्ट बरबसपुर, थाना तहसील व जिला अनूपपुर म.प्र. पिन-484224 यहां पर विशेष उल्लेखनीय है कि 10 में से 8 प्रत्याशी अनूपपुर जिले के हैं जिसमें से चार प्रत्याशी अकेले पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से है स ऐसे में अब यह देखना है कि चुनावी चिन्ह आवंटन के बाद अब यह प्रत्याशी किस तरह से चुनावी मैदान में उतरकर चुनावी प्रचार में उतरेंगे।