शा. महाविद्यालय करंजिया की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदाताओं को मतदान करने किया प्रेरित 

अनूपपुर / लोकतंत्र को मजबूत बनाने लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिषत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी के मार्गदर्शन व महाविद्यालय के महाविद्यालय के प्राचार्य   प्रमोद कुमार वासपे के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत व  मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत महाविद्यालय की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी लोगों को वोट का महत्व समझाते हुए मतदान के प्रति उत्साह पैदा किया, ताकि सभी मतदाता लोकसभा निर्वाचन की मतदान तिथि 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे उम्मीदवार का चुनाव कर सकें। 

 लगातार हो रही है गतिविधि 

 स्विप के नोडल अधिकारी मो अनीश ने बताया की लोकसभा चुनाव हेतु  निष्पक्ष निर्भीक व  बगैर लालच के  मतदान के प्रति जन जागरूकता को लेकर शासकीय महाविद्यालय करंजिया में  निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर  लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदान के प्रति जन जागरूकता के कार्य किया जा रहे हैं, छात्र विभिन्न माध्यमों से महाविद्यालय के आसपास के ग्रामों में पहुंच कर  मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं|